iPhone 13: इस कंपनी ने 6,000 रुपये से कम में लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, iPhone जैसे हैं फीचर्स
itel ने साल की शुरुआत में भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। itel का यह फोन 6,000 रुपये से कम में आता है। कुछ दिन पहले itel ने 7,000 रुपये से कम में itel A80 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था।
itel ने साल की शुरुआत में भारत में एक और सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च किया है। itel का यह फोन 6,000 रुपये से कम में आता है। कुछ दिन पहले itel ने 7,000 रुपये से कम में itel A80 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया था। ये दोनों फोन दमदार 5,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। itel का यह फोन iPhone जैसे फीचर्स जैसे डायनामिक आइलैंड बार और डिस्प्ले नोटिफिकेशन के साथ आता है।
itel Zen 10 की कीमत
itel Zen 10 को दो स्टोरेज वेरिएंट- 3GB RAM + 64GB और 4GB RAM + 64GB में लॉन्च किया गया है। यह फोन 5,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है और इसका टॉप वेरिएंट 6,499 रुपये में आता है।
itel का यह फोन दो कलर ऑप्शन- फैंटम क्रिस्टल और ओपल पर्पल में आता है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीदा जा सकता है। कंपनी इस फोन की खरीद पर 500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।
itel Zen 10 के फीचर्स
itel Zen 10 में 6.56 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में डायनेमिक बार फीचर दिया गया है, जिसमें iPhone की तरह बैटरी चार्जिंग, इनकमिंग कॉल आदि नोटिफिकेशन की डिटेल्स देखी जा सकती हैं।
यह फोन ऑक्टाकोर चिपसेट के साथ आता है। यह 4GB तक रैम और 64GB तक की इंटरनल स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन की रैम को वर्चुअली 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।
इस सस्ते फोन के बैक में AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8MP के मेन कैमरे के साथ एक सेकेंडरी कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का कैमरा दिया गया है।
इस फोन में पावर बटन के साथ फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही यह फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसमें USB Type C चार्जिंग फीचर के साथ 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन Android 14 Go पर काम करता है।