Gurugram News Network - ठगों ने लोगों के बैंक अकाउंट खाली करने के लिए नए-नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं। अब ठग लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए स्पीड पोस्ट से ऑफर भेज रहे हैं। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना साउथ में सामने आया है।
पुलिस को दी शिकायत में नया गांव के रहने वाले विजय कुमार ने बताया कि वह ई-रिक्शा चलाते हैं। उन्हें वोडाफोन आईडिया का मोबाइल टावर लगवाने के लिए एक स्पीड पोस्ट प्राप्त हुआ था। इस लेटर में दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की तो यहां अजय झा नामक व्यक्ति से बात हुई जिसने टावर इंस्टॉल करने के लिए खुद का एडवाइजर एपाइंट होना बताया। इसके साथ ही उसने वोडाफोन आइडिया के सीईओ प्रताप सिंह से भी उनकी बात कराई। आरोप है कि इन दोनों ने उन्हें झांसे में लेकर विजय कुमार के बैंक खाते से छह ट्रांजेक्शन में करीब डेढ़ लाख रुपए निकाल लिए। रुपए लेने के बाद उन्होंने कहा कि दो गाड़ियों में टावर इंस्टॉल करने का सामान आ रहा है। इसके बाद से उन्हें कोई मैसेज नहीं मिला और न ही कोई उनका फोन उठा रहा है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।