Gurugram News Network

टेक्नोलॉजीदिल्ली एनसीआरशहरहरियाणा

अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए निवेशकों ने किया भूमि पूजन

Gurugram News Network- निवेशकों से फ्रॉड मामले में जेल गए अर्थ कोपिया बिल्डर के अधूरे प्रोजेक्ट को अब निवेशक पूरा करेंगे I शुक्रवार को निवेशकों ने सेक्टर-112 द्वारका एक्सप्रेस-वे स्थित अनंता प्रोजेक्ट का रुका हुआ निर्माण दोबारा शुरू करने के लिए भूमि पूजन किया I इस अवसर पर अल्फा कॉर्प समेत निवेशकों हवन में आहुति दी I भूमि पूजन के बाद दोबारा कार्य शुरू किए जाने से निवेशकों में खुशी की लहर है I

M3M Property Advertisement
निवेशकों द्वारा बनाई गई एसोसिएशन की प्रधान अल्का दनवानी, सचिव गुरविंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष विवेक जैन समेत निवेषक जनक बत्रा ने बताया कि बिल्डर ने यह परियोजना साल 2010 में लांच की थी I इस परियोजना में 10 टावर में 536 फ्लैट बनाकर साल 2014 तक बिल्डर ने निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा देना था I उन्होंने बताया कि इस परियोजना में 60 लाख से सवा करोड रुपए तक के फ्लैट थे I साल 2014 से पहले तक बिल्डर ने अधूरी पांच टावर बनाकर निवेशकों से 50 से 90 फीसदी तक राशि वसूल ली थी I


उन्होंने बताया कि बिल्डर ने नोएडा में भी कई प्रोजेक्ट शुरू किए थे, जिसमें निवेशकों के साथ फ्रॉड करने का मामला उजागर हुआ I इस मामले में सीबीआई ने बिल्डर को उस वक्त एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया जब वह देश छोड़कर भागने की फिराक में था I तभी से बिल्डर जेल में बंद है I जिसके कारण निवेशकों का बिल्डर के पास मौजूद 325 करोड रुपए से अधिक रुपए डूबने की कगार पर थे I अपनी इस जमा पूंजी को बचाने के लिए निवेशकों ने सीएम विंडो, हरेरा समेत नेशनल कोर्ट ऑफ़ ट्रिब्यूनल लाॅ से न्याय की गुहार लगाई I मामले में नेशनल कोर्ट ऑफ़ ट्रिब्यूनल लाॅ ने निवेशकों को राहत देते हुए प्रोजेक्ट को अल्फ़ा काॅर्प के अधीन करते हुए इसे पूरा करवाने की जिम्मेदारी सौंपी थी I इस पर निवेशकों ने अल्फ़ा काॅर्प की मदद से इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया I


उन्होंने कहा कि यदि हौंसले बुलंद हो तो कामयाबी जरूर मिलती है I यह पहला ऐसा प्रोजेक्ट है जो बिल्डरों के चंगुल में फंसे निवेशकों को भी अपनी लड़ाई को मजबूत करने के लिए प्रेरणा प्रदान करेगा I यह बिल्डरों के लिए भी नसीहत होगा जो लोगों की जमा पूंजी को अपने ऐशो आराम के लिए खर्च करने पर जोर देते हैं I

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker