Gurugram News Network – सोशल मीडिया पर दोस्ती करते वक्त आप अपने बच्चों पर नजर रखें क्योंकि गुरुग्राम में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां सोशल मीडिया INSTAGRAM पर दोस्ती के बाद एक युवक ने 16 साल की नाबालिग के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ होटल में रेप किया और बाद में नाबालिग के अश्लील फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए । इतना ही नहीं आरोपी ने पीडिता के अश्लील फोटो और वीडियो उसकी मां को भी भेज दिए ।
मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब नाबालिग के INSTAGRAM दोस्त ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो उसकी मां के पास भेज दिए जिसके बाद गुरुग्राम के महिला पुलिस थाने में पीडिता की मां ने शिकायत देकर उत्तर प्रदेश निवासी राज द्विवेदी के खिलाफ केस दर्ज कराया है ।
पुलिस मे दी शिकायत के मुताबिक पिछले साल ही आरोपी और पीडिता की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई । दोनों के बीच वीडियो चैट्स भी होने लगी जिसके आधार पर आरोपी ने पीडिता को ब्लैकमेल करना शुरु दिया और उसके फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा । ब्लैकमेल करके आरोपी ने पीडिता को गुरुग्राम के होटल में बुलाया और उसके साथ रेप किया ।
शिकायत में बताया गया है कि पिछले सप्ताह दो आरोपी ने पीडिता को धमकाकर होटल बुलाया और उसके साथ बलात्कार किया । मंगलवार को आरोपी ने पीडिता की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी और पीडिता की मां को भी भेज दी जिसके बाद पुलिस में शिकायत की गई । पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी देने और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है ।