Gurugram News Network - उस देश का क्या होगा जब शिक्षा के नाम पर स्कूलों में फर्जीवाड़ा शुरू हो जाए। यह फर्जीवाड़ा किसी और चीज का नहीं बल्कि किताबों का ही हो तो देश का भविष्य अधर में ही लटक जाएगा। ऐसे ही फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ शनिवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने किया है। National council of educational research and training यानी NCERT के अधिकारियों की टीम ने सीएम फ्लाइंग की टीम के साथ मिलकर सदर बाजार में छह बुक स्टोर पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई के दौरान यहां NCERT की नकली किताबें बरामद की है।
NCERT के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि स्कूलों में भेजी जा रही किताबों में कुछ विषय अलग हैं जबकि स्कूल में NCERT की हैं। यह विषय NCERT के निर्धारित विषयों से अलग हैं।
इस पर अधिकारियों ने सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों को सूचना दी जिसके बाद एक टीम गठित कर शनिवार को रेड की गई और यहां से NCERT की बताई जा किताबों को कब्जे में लिया है। अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच में जब्त की गई किताबों को NCERT द्वारा प्रकाशित न कराया जाना बताया। ऐसे में टीम ने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।