Gurugram News Network - परिवार के साथ अस्पताल जा रहे एक व्यक्ति को रोडरेज में बीच सड़क पर पीटने का मामला सामने आया है। सेक्टर-40 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-43 के रहने वाले करण ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 3 अप्रैल की रात को गाड़ी से अस्पताल जा रहे थे। कन्हई गांव के पास एक टैक्सी ड्राइवर ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। अभी वह टैक्सी ड्राइवर से बात कर रहे थे कि सड़क के दूसरी तरफ से एक किया सेल्टोस गाड़ी से एक व्यक्ति उतर कर आया और उनसे गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी ने उनके परिवार से भी अभद्रता की। गाड़ी में मौजूद उनका आठ साल का बेटा इस घटना से घबरा गया।
करण ने पुलिस को बताया कि इस घटना में वह लहूलुहान हो गए और सेक्टर-31 के एक अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे। जहां से घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।