एक तरफा प्यार में युवती को बीच सडक पीटा
Gurugram News Network- सेक्टर-14 थाना क्षेत्र में एक तरफा प्यार में युवती से पड़ोसी ने बीच सडक पर मारपीट की। आरोपी ने युवती का अपहरण करने की धमकी भी दी। युवती ने सेक्टर-14 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवती ने बताया कि उनके पड़ोस में अमन उर्फ बिल्ला रहता है। अमन की मां की तबीयत खराब होने के कारण वह उनके घर मदद करने के लिए चली जाती थी। आरोप है कि अमन उससे एक तरफा प्यार करने लगा। नशे की हालत में कई बार उस पर शादी करने का दबाव बनाता रहा, लेकिन वह पड़ोसी होने के कारण उसे इग्नोर करती रही। आरोप है कि 6 सितंबर की रात को वह सेक्टर-12 में अपने कुत्ते को घुमाने के लिए ले गई थी।
इस दौरान वह परिचित से मोबाइल पर बात कर रही थी। तभी अमन आया और उसके बाल पकड़कर बीच सडक उससे मारपीट करने लगा। उसे किडनैप करने व जान से मारने की धमकी दी। शोर सुनकर आसपास से गुजर रहे लोगों ने युवती को बचाया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।