सोसाइटी में बना दी अवैध दुकान, दमकल विभाग ने दिया नोटिस
Gurugram News Network – शहर की पॉश सोसायटी वेस्टेंड हाइट्स में अवैध रूप से दुकान बनाए जाने का मामला सामने आया है। सोसाइटी के अंदर बांस बल्ली और तिरपाल के जरिए अवैध रूप से दुकान बनाई गई है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और सोसाइटी की कंडोम इंडियन एसोसिएशन को नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में इस दुकान को तुरंत प्रभाव से हटाने के लिए कहा गया है। दमकल विभाग ने यह कार्रवाई सोसाइटी की एक महिला इस शिकायत पर की है।
दमकल अधिकारी गुलशन कालरा ने बताया कि उन्हें सोसाइटी की निवासी अनुराधा द्वारा एक शिकायत दी गई थी। सोसाइटी में अवैध रूप से बांस बल्ली और तिरपाल लगाकर एक दुकान बनाई गई है जिसमें बिजली का कनेक्शन भी दिया गया है। सोसाइटी के मेन गेट के पास बनी इस अवैध दुकान में रोजमर्रा की जरूरत का सामान बेचा जा रहा है जिसके कारण लोग इस दुकान में जाते हैं। उन्होंने बताया कि इस अवैध दुकान के कारण यह बड़ा हादसा होने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि सोसाइटी में करोड़ों रुपए के फ्लैट लेने के बाद भी उन्हें इस तरह का वातावरण दिया जा रहा है कि वे स्वयं को असुरक्षित महसूस करें। यदि अवैध दुकान में आग लगने जैसी कोई घटना होती है तो यहां के सोसाइटी निवासियों का बचना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि इन दिनों गर्मी के कारण वैसे ही आगजनी की शहर में कई घटनाएं हो चुकी है। यदि यहां भी कोई इस तरह की घटना हुई तो यह एक भयंकर हादसे में बदल सकती है।
गुलशन कालरा ने बताया कि शिकायत के आधार पर टीम ने मौके पर दौरा किया था। अवैध रूप से बनी दुकान को हटाने के लिए 3 दिन का नोटिस जारी किया गया था। उन्होंने बताया कि इस नोटिस को देने के बाद एसोसिएशन और दुकानदार द्वारा उनसे 15 दिन का समय मांगा गया है। यदि 15 दिन में दुकान नहीं हटाई जाती तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।