Gurugram News Network - यदि आप पार्ट या फुल टाइम काम करने के लिए ऑनलाइन काम देख रहे हैं तो सावधान हो जाएं। वर्क फ्रॉम होम देने वाले ऐसे कई विज्ञापन हैं जो आपको अच्छी आमदनी का झांसा देकर आपके बैंक खाते को खाली कर लेंगे। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी शिकायत में पंजाब की रहने वाली गौरा कौर ने बताया कि वह धर्म कॉलोनी में रहती है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वर्क फ्रॉम होम की नटराज कंपनी की ऐड देखी थी। इस दौरान उन्होंने ऐड में दिए गए नंबर पर संपर्क किया। आरोप है कि 5 दिसंबर को जब उन्होंने बात की तो फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने उन्हें जॉब देने के नाम पर रजिस्ट्रेशन समेत अन्य चार्ज मांगे।
आरोप है कि किस्तों में उन्होंने करीब साढ़े 16 हजार रुपए उन्हें ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी उन्हें कोई जॉब नहीं मिली। अब आरोपी न तो उनका फोन उठा रहे हैं और न ही रुपए वापस कर रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।