Gurugram News Network – यदि आप भी अपने दोस्त पर विश्वास करते हो और उसके कहने पर अपनी निजी जानकारी, दस्तावेज या मोबाइल सिम तक उसे दे देते हो तो सावधान हो जाओ। ऐसा न हो कि यह सच्चा दोस्त ही विश्वासघाती निकल जाए। ऐसा ही एक मामला सोहना सिटी थाना पुलिस ने दर्ज किया है। एक युवक ने अपने ही दोस्त को बैठे बिठाए कर्जदार बना दिया और फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सोहना की विश्वकर्मा कॉलोनी के रहने वाले कुलदीप शर्मा ने बताया कि सोहना के गांव सुनेरा के रहने वाले राजू सोलंकी से करीब 16 साल से उसकी दोस्ती थी। दोनों भाईयों की तरह रहते थे। कुछ दिन पहले राजू सोलंकी उसके पड़ोस को छोड़कर किसी दूसरे स्थान पर रहने के लिए चला गया। इसके बाद उसने अपने फोन भी बंद कर लिए। कुलदीप ने पुलिस को बताया कि एक मोबाइल सिम उसने अपने नाम से राजू सोलंकी को दी हुई थी जिसका इस्तेमाल राजू कर रहा था। इस नंबर से कुलदीप का आधार कार्ड, गैस कनेक्शन व बैंक सहित अन्य जानकारियां जुड़ी हुई थी।
कुलदीप ने पुलिस को बताया कि राजू के जाने के बाद घर पर गैस सिलेंडर खत्म हो गया जिसे बुक कराने के लिए उसने राजू को फोन किया तो फोन बंद मिला। कई दिन तक भी जब फोन चालू नहीं हुआ तो उसने यह सिम दोबारा जारी करा ली। इसके बाद उन्हें लगातार कर्ज चुकाने के लिए फोन आने लगे।
उन्होंने पुलिस को बताया कि जांच करने पर पाया कि राजू सोलंकी ने उनके नाम से कई क्रेडिट कार्ड बनवाए हुए हैं जिनके जरिए उसने खरीददारी की हुई है और उसका भुगतान किया जाना है। इसके अलावा राजू ने कई बैंक से लाेन लेने के साथ ही उसके बैंक खाते में जमा रुपए भी निकाल लिए हैं। इस पर उसने अपने साथ हुए इस धोखे की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने जांच के उपरांत मामला सही पाए जाने के बाद केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।