Gurugram News Network – हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) द्वारा शुक्रवार दोपहर को सेक्टर 9 क्षेत्र में विभाग की करीब 3 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विरोध भी किया लेकिन भारी पुलिस बल के चलते उनका विरोध नहीं चल सका। अधिकारियों ने यहां बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर द्वारा बनाई गई अस्थाई दुकानों सहित जोगियों व पशु डेयरी को ध्वस्त कर दिया।
HSVP के अधिकारियों की माने तो सेक्टर 9 कॉलेज के साथ लगती करीब 3 एकड़ जमीन सेक्टर के प्लॉटिंग की है। इस जमीन पर काफी लंबे समय से एक केस अदालत में विचाराधीन था। केस का फैसला HSVP के हक में होने के बाद टीम यहां कब्जा लेने के लिए पहुंची है। टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर ने यहां 2 अस्थाई दुकाने बनाई हुई हैं। जिसे टीम ने ध्वस्त कर दिया। पास एक व्यक्ति द्वारा पशु डेयरी भी बनाई गई थी जिसे भी तोड़ा गया। इस जमीन पर एक तरफ कुछ लोगों द्वारा झुग्गियां बनाई गई थी जिस पर विभाग का पीलापन चलाया गया और 3 एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल के कारण उनका विरोध ना चल सका। टीम ने लोगों को या दोबारा कब्जा ना करने की हिदायत दी है। अधिकारियों का कहना है कि यदि यह लोग दोबारा कब्जा करते हैं तो इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उधर द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के पास भी विभाग ने करीब पौना एकड़ जमीन को कब्जा मुक्त कराया है। यहां अवैध रूप से बनी 10 दुकानों और 9 झुग्गियों को टीम ने जेसीबी की मदद से मिट्टी में मिला दिया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।