Gurugram News Network - हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ने सेक्टर-44 के कन्हई एरिया में करीब एक एकड़ जमीन पर हुए अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है। यहां विभाग की जमीन पर कब्जा कर करीब 400 झुग्गियां व 35 दुकानें बनाई गई थी। अधिकारियों ने कार्रवाई करने के साथ ही कब्जा करके बैठे लोगों को यहां दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी दी है।
अधिकारियों की मानें तो यहां काफी समय से कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ था। इसको लेकर स्थानीय लोगों ने विभाग में शिकायत दी थी। लोगों ने बताया था कि इन अवैध झुग्गियों के कारण न केवल क्षेत्र में आपराधिक वारदातें बढ़ गई हैं बल्कि गंदगी के कारण भी बुराहाल हो रहा है। कुछ लोगों ने टीन शेड के जरिए यहां अवैध रूप से दुकानें भी बना ली हैं। इस शिकायत के बाद अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर कब्जा कर बैठे लोगों को जमीन खाली करने की चेतावनी दी थी। मुनादी कराने के बाद भी जब लोगों ने यहां कब्जा नहीं छोड़ा तो विभाग ने यह कार्रवाई की है।
अधिकारियों ने बताया कि लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह दोबारा यहां कब्जा न करें। इसके साथ ही यहां कब्जा कराकर झुग्गियां बसाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पहले भी इस तरह की कार्रवाई की जा चुकी है। विभाग द्वारा अवैध कब्जा कर बैठे लोगों को हटाकर विभाग की जमीन को खाली कराया जा चुका है।