
Gurugram News Network- सेक्टर-37सी में रेवेन्यू रास्ते पर कब्जा कर बैठे लोगों को मंगलवार दोपहर को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण(HSVP) की टीम ने खदेड़ दिया। टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जों को मिट्टी में मिला दिया। इतना ही नहीं टीम ने यहां कब्जा कर बैठे लोगों को दोबारा कब्जा न करने की चेतावनी भी दी है।
HSVP के अधिकारियों की मानें तो उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-37सी के रेवेन्यू रास्ते पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया गया है। यहां अवैध झुग्गियां बनाए जाने के साथ ही एक पक्का कमरा भी बना दिया गया है। रास्ता रोकने के कारण लोगों को भी दिक्कत हो रही है। इस पर टीम ने सेक्टर-10 थाना पुलिस की मदद से यहां कार्रवाई की है। टीम ने पुलिस बल की मौजूदगी में आज कार्रवाई करनी शुरू की तो लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया, लेकिन भारी पुलिस बल ने यह विरोध चलने नहीं दिया और अतिक्रमण कारियों को यहां से खदेड़ दिया।
HSVP के संपदा अधिकारी-1 ने बताया कि यहां दो दिन पहले ही मुनादी करा दी थी और कब्जा कर बैठे लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। उनके द्वारा अतिक्रमण स्वयं न हटाने पर विभाग की तरफ से यह कार्रवाई की है। इस दौरान उपमंडल अधिकारी सत्यनारायण को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नियुक्त किया गया था। कार्रवाई के दौरान मुख्य रूप से JE सुरेंद्र, राजू, सूरत सिंह पटवारी, संजीव यादव, दयानंद, वीरेंद्र सहित सर्वे टीम मौजूद रही।