Gurugram News Network- सेक्टर-40 थाना एरिया में हाउस कीपिंग स्टाफ का अपहरण कर मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम पुरानी रंजिश में दिया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए बयान में पश्चिम बंगाल निवासी मिलन ने बताया कि वह गुरुग्राम के सिलोखरा में रहता है और डीएलएफ में हाउस कीपिंग स्टाफ का कार्य करता है। 1 जनवरी की दोपहर को उसके छोटे भाई का फोन आया जिसने बताया कि रियान उसके घर पर आया हुआ है। जब मिलन अपने घर पहुंचा तो रियान उसे अपने साथ ले गया और मारपीट करने लगा।
आरोप है कि रियान ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया और उसके साथ बेल्ट, डंडे से मारपीट की जौर उसे भगा दियारू। इस घटना में उसके सिर पर चोट आई। घटना में बेहोश होने पर उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल से सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।