Gurugram News Network

हरियाणा

House Rent: सरकार ने घर किराए पर देने के लिए बनाया नया नियम, फटाफट यहां से चेक करें

नया साल शुरू हो चुका है और इसके साथ ही कुछ नए नियम भी शामिल किए गए हैं। आज हम जिस नियम की बात कर रहे हैं वो आपके घर से जुड़ा है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर या किसी बड़े शहर में रहते हैं और अपना घर किराए पर देना चाहते हैं तो थोड़ा ठहरिए।

नया साल शुरू हो चुका है और इसके साथ ही कुछ नए नियम भी शामिल किए गए हैं। आज हम जिस नियम की बात कर रहे हैं वो आपके घर से जुड़ा है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर या किसी बड़े शहर में रहते हैं और अपना घर किराए पर देना चाहते हैं तो थोड़ा ठहरिए। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने घर किराए पर देने से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है।

घर किराए पर देने पर जा सकते हैं जेल
सरकार ने नए साल से जो नया नियम लागू किया है उससे आपको झटका लग सकता है। आपको बता दें कि अब आप अपना घर किराए पर नहीं दे पाएंगे। इतना ही नहीं अगर आप सरकार से चोरी करके अपना घर किराए पर दे रहे हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। इसके अलावा आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।

केंद्र सरकार की ओर से मकान मालिक और किराएदारी से जुड़े कानूनों में बड़ा बदलाव किया गया है। इसकी जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में दी है। किराए के रूप में होने वाली आय पर देना होगा टैक्स

हाल ही में संसद में आम बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने जानकारी दी कि किराए से जुड़े नियमों में बदलाव किए गए हैं। सरकार ने मकान मालिकों द्वारा टैक्स चोरी रोकने के लिए यह नियम लागू किया है।

नए नियम के मुताबिक, 2025 में जो भी मकान मालिक अपना घर किराए पर देगा, उसे किराए के रूप में होने वाली आय पर टैक्स देना होगा। वित्त मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नियम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगा।

हालांकि, सरकार ने इनकम फ्रॉम हाउस प्रॉपर्टी एक्ट के तहत मकान मालिकों को कुछ छूट देने का भी प्रावधान किया है। मकान मालिक अब प्रॉपर्टी की नेट वैल्यू का 30 फीसदी टैक्स बचा सकेंगे।

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker