Gurugram News Network – गुरुग्राम पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए जब तेज रफ्तार कार ने पुलिस बेरिकेड को टक्कर मारकर बेरिकेड हवा में उड़ा दिए। वारदात के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी अथवा आम जन के घायल होने की सूचना नहीं है। सेक्टर-50 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में सब इंस्पेक्टर पिंगकश ने बताया कि वह 24 दिसंबर की रात को अन्य पुलिसकर्मियों के साथ नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। सेक्टर-50 गुड अर्थ मॉल के नजदीक उन्होंने नाकाबंदी की हुई थी। यहां रात करीब पौने तीन बजे एक तेज रफ्तार किया गाड़ी आती दिखाई दी जिसे उन्होंने रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार चालक ने गाड़ी को रोकने की बजाय सीधे नाके पर टक्कर मार दी जिसमें बेरिकेड उछलकर हवा में उड़ गया।
उन्हें लगा कि बेरिकेड पर टक्कर मारने के बाद कार चालक रुकेगा, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। इस दौरान उन्होंने कार का नंबर नोट कर लिया और इसकी सूचना सेक्टर-50 थाना पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है। नंबर से यह पता लगाया जा चुका है कि आखिर यह कार किस व्यक्ति की है।