Gurugram News Network- स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बिना गर्भवती महिलाओं का गर्भपात करने वाली एक महिला डॉक्टर को स्वास्थ्य विभाग ने धर दबोचा है। टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-14 थाने में केस दर्ज कराया है। आरोपी महिला डॉक्टर गर्भपात करने के एक हजार रुपए तक वसूलती थी।
सेक्टर-14 थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि राजीव नगर के गंगा क्लीनिक में गर्भपात किया जाता है। यहां महिला डॉ रेनू द्वारा इस कृत्य के एक हजार रुपए तक वसूले जाते हैं। सूचना के आधार पर टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। इसके साथ ही गर्भवती महिला को डॉक्टर को पेमेंट करने के लिए दो हजार रुपए देकर भेजे। टीम ने एक गर्भवती महिला को ग्राहक बनाकर गर्भपात कराने के लिए गंगा क्लीनिक भेजा।
यहां डॉ रेनू द्वारा 600 रुपए में एमटीपी किट उपलब्ध करा दी और दो दिन बाद आकर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा। एमटीपी किट लेने के बाद गर्भवती ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को इशारा कर दिया जिसके बाद टीम ने डॉ रेनू को काबू कर लिया। टीम ने सेक्टर-14 थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्जकराया है।