Gurugram News Network - आपके पास भी बैंक खाते में पैन कार्ड अपडेट करने का मैसेज आया है तो सावधान हो जाइए। ऐसा ना हो कि इस पैन कार्ड को अपडेट करने के नाम पर आपके बैंक खाते को खाली कर दिया जाए। ऐसे ही दो मामले साइबर थाना ईस्ट पुलिस ने दर्ज किए हैं।
पुलिस को दी शिकायत में डीएलएफ फेस वन की रहने वाली शिवानी गुप्ता ने बताया कि 7 दिसंबर को उनके पास एक मैसेज आया था जिसमें उनके बैंक खाते में पैन कार्ड अपडेट करने की बात कही गई थी। मैसेज में दिए गए नंबर पर जब उन्होंने संपर्क किया तो फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने उनसे पैन कार्ड की फोटो मांगी। पैन कार्ड की जानकारी साझा करते हैं उनके बैंक खाते से करीब 80 हजार रुपए निकल गए।
उधर दूसरे मामले में मालीपुर टाउन के रहने वाले आनंद स्वरूप ने बताया कि 19 अक्टूबर को उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया जिसने बैंक खाते में पैन कार्ड अपडेट करने के लिए जानकारी मांगी। बैंक अधिकारी होने के नाते उन्होंने फोन करने वाले व्यक्ति के झांसे में आकर पूरी डिटेल दे दी जिसके बाद उनके खाते से करीब 1.67 लाख रुपए निकल गए। फिलहाल दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।