Gurugram News Network – अगर आपके पास भी किसी ऐसे व्यक्ति का फोन आया है जिसने खुद को आपके पिता, भाई अथवा किसी रिश्तेदार का दोस्त बताया है और आपके नंबर पर यूपीआई के जरिए अतिरिक्त रुपए ट्रांसफर किए जाने की बात कही है तो सावधान हो जाओ। यह को दोस्त नहीं बल्कि वह शातिर ठग हैं जो लोगों को अपने झांसे में लेकर रुपए ट्रांसफर करा रहे हैं। यकीन दिलाने के लिए यह फर्जी ट्रांजेक्शन का स्क्रीन शॉट भी आपको भेजेंगे। ऐसा ही एक मामला साइबर थाना साउथ पुलिस ने दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-67ए की पिरामिंड सोसाइटी की रहने वाली चेतना ने बताया कि उन्हेूं एक व्यक्ति ने 23 अक्टूबर को कॉल कर बताया था कि वह उनके पिता का दोस्त है। आरोपी ने बताया था कि उसके पिता को उसने कुछ रुपए देने थे जोकि उसके पिता कि कहे अनुसार चेतना के मोबाइल नंबर पर यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर दिए हैं, लेकिन गलती से तीन अलग-अलग ट्रांजेक्शन से करीब 85 हजार रुपए अतिरिक्त ट्रांसफर हो गए हैं।
यकीन दिलाने के लिए आरोपी ने ट्रांजेक्शन के स्क्रीन शॉट भी उसे भेजे। उसकी बातों में आकर चेतना ने उसे यह रुपए वापस ट्रांसफर कर दिए, लेकिन बाद में जब उसने अपने बैंक खाते को जांचा और अपने पिता से बात की तो उसे अपने साथ हुए फर्जीवाड़े के बारे में पता लगा जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।