Gurugram News Network - कोई ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज जिसे आपने सबसे भरोसेमंद भारतीय डाक के जरिए भेजा हो तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। हो सकता है कि यह दस्तावेज आपके भेजे गए पते पर पहुंचने की बजाय किसी कबाड़ गोदाम में पहुंच गए हों। ऐसा ही एक मामला उद्योग विहार में सामने आया है जहां दो डाक कर्मियों द्वारा हजारों डाक को कबाड़ी को रद्दी के भाव बेच दिया। पोस्ट ऑफिस के सीनियर अधिकारी ने जब कबाड़ी के पास यह डाक देखी तो उन्होंने उद्योग विहार थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में असिस्टेंट पोस्ट मास्टर जनरल प्रमोद कुमार ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि डूंडाहेड़ा सब पोस्ट ऑफिस में तैनात ग्रामीण डाक सेवक प्रवीण कुमण व कृष्ण कुमार को डाक बांटने के लिए भेजा गया था, लेकिन इनके द्वारा डाक को उनके पोस्ट पर भेजने की बजाय कबाड़ी की दुकान में बेच दिया।
इसकी एक शिकायत उनके कार्यालय में प्राप्त हुई है जिनके खिलाफ सोमवार को डाक घर खुलने के बाद विभागीय जांच शुरू की जाएगी। इसके साथ ही पुलिस को शिकायत देकर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।