Gurugram News Network

देशहरियाणा

Haryana Weather Update: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी, आने वाले दिनों में भी नहीं मिलेगी ठंड से राहत

Haryana Weather Update: पूरा उत्तर भारत शीतलहर और कोहरे की चपेट में है। पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के चलते मैदानी क्षेत्रों में तापमान गिरने लगा है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे के साथ- साथ बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

फिर बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 14 जनवरी की रात से एक नया पश्चिम विक्षोभ मौसम को प्रभावित करेगा। इस वजह से लोगों को अगले 2 दिनों तक बारिश के साथ ठंड का सामना करना पड़ेगा। उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी के आसार हैं।

ठंड से नहीं मिलेगी राहत (Haryana Weather Update)

मौसम विभाग की मानें तो 14 जनवरी को पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली में घने कोहरे का प्रकोप जारी रहेगा। लेकिन रात तक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है।

15-16 जनवरी को बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिम विक्षोभ इन दिनों पंजाब के ऊपर सक्रिय है। 14 जनवरी की रात से दोबारा मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और यह सिलसिला 16 जनवरी तक जारी रहेगा।

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में बारिश के आसार हैं। पहाड़ी राज्यों में हिमपात भी होगा। वहीं श्रीलंका के पास एक चक्रवात बने होने की वजह से तमिलनाडु और केरल में भी बारिश का अलर्ट है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

आज पंजाब-हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में घना कोहरा पड़ सकता है। तमिलनाडु और केरल में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

इसके बाद 15 जनवरी को उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट है। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ की वजह से गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है।

Haryana Weather Update

ये भी पढ़ें: हरियाणा में घर बैठे बनवा सकते हैं Family ID, यहां जानें आसान तरीका

Related Articles

Check Also
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker