Weather Update: हरियाणा के किसानों को IMD का अलर्ट, अगले 4 दिन बिल्कुल ना करें ये काम

Weather Update: हरियाणा में मौसम में एक बार फिर बदलाव दिख रहा है। हरियाणा के कई जगहों पर तेज हवाएं चल रही हैं। मौसम विभाग का कहना है कि 5 दिनों तक प्रदेश में 15 से 20 KM प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस बीच मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है।
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है। उनका कहना है कि अगले 3 से 4 दिनों तक किसानों को सिंचाई न करें। मौसम विभाग ने कहा कि ऐसा इसलिए है कि क्योंकि तेज हवाओं से पकी हुई फसलों को नुकसान पहुंच सकता है।
मौसम विभाग ने किसानों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। विभाग का कहना है कि किसानों को गेहूं की फसल की लगातार निगरानी करने होगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्रों के कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेने के बाद ही उचित कदम उठाएं।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी 9 मार्च और 12 मार्च को दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकते हैं। ऐसे में हरियाणा के कई हिस्सों में मौसम का बदलाव दिख सकता है।