हरियाणा में BSP नेता हत्याकांड में शामिल 2 बदमाशों का एनकाउंटर, एक दिन पहले शूटर सागर का हुआ था एनकाउंटर

हरियाणा के अंबाला में गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गोलियां लगी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ये बदमाश बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड में शामिल थे।
घायल बदमाशों को इलाज के लिए शहजादपुर नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बदमाशों की पहचान शूटर राजन और अभिषेक उर्फ मंगू के रूप में हुई है। दोनों शहजादपुर के रहने वाले हैं। इससे एक दिन पहले इस हत्याकांड में शामिल शूटर का पुलिस ने एनकाउंटर किया था, जिससे उसे 7 गोलियां लगी थी।
दोनों बदमाश बाइक पर सवार थे
जानकारी के अनुसार गुरुवार दोपहर को पुलिस को हत्याकांड में शामिल दोनों बदमाशों के शहजादपुर में घूमने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी की। बदमाश बाइक पर सवार थे और हेलमेट पहन रखा था। इस दौरान एक शूटर ने देसी कट्टे से पुलिस पर गोलियां चलाई।
दोनों के पैरों में लगी गोलियां
इसके बाद जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ, सीआईए-1 ने भी फायरिंग की। इसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोलियां लगीं और वह गिर गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि शूटर राजन बसपा नेता हरबिलास हत्याकांड में गोलियां चलाने वालों में शामिल था, जबकि मंगू ने रेकी की थी।