Movie prime

Train Booking Rule:  ट्रेन टिकट बुक करने के बदल गए नियम, इतने यात्री कर सकेंगे बुकिंग

 
 ट्रेन टिकट बुक करने के बदल गए नियम

Train Booking Rule:  भारतीय रेलवे (Indian Railways) एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। हर दिन करोड़ों लोग इसमें सफर करते हैं। वहीं रेलवे (Railways) यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास करता है, ताकि किसी को भी यात्रा के दौरान परेशानी का सामना न करना पड़े। ऐसे में इस बार रेलवे (Railways) ने तत्काल टिकट बुकिंग (Booking) की प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिस वजह से कंफर्म टिकट मिलने की संभावना और अधिक बढ़ सकती है। अगर आप ट्रेन में सफर करने की योजना बना रहे हैं और अभी तक टिकट बुक नहीं की हैं, तो आपको तत्काल टिकट बुकिंग की प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। आइए जानते हैं इस बारे में।Train Booking Rule


पहले जानते हैं क्या होती है तत्काल टिकट
तत्काल टिकट लेने का मतलब यात्रा से एक या दो दिन पहले ट्रेन की टिकट को बुक करना। इसमें कंफर्म सीट सीधे तौर पर नहीं मिलती है, लेकिन कंफर्म सीट मिलने की संभावना बनी रहती है। बता दें, कोई भी ट्रेन के शुरू होने से कुछ निश्चित घंटे पहले तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होती है, ऐसे में तत्काल कोटे में कुछ सीट रिजर्व्ड रहती है। जो यात्री तत्काल टिकट की बुकिंग करना चाहते हैं, उन्हें याद रखना होगा, कि ट्रेन कि तत्काल बुकिंग कब शुरू होने वाली है।Train Booking Rule

 
कितने बजे शुरू हो जाता है तत्काल बुकिंग का समय
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सभी यात्रियों की सहूलियत के लिए तत्काल बुकिंग (Booking)  के समय को निर्धारित किया हुआ है।AC क्लास के लिए बुकिंग सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाती है और Non-AC क्लास के लिए बुकिंग सुबह 11:00 बजे से शुरू होती है।Train Booking Rule

 
कहां से करें तत्काल टिकट बुकिंग
भारतीय रेलवे  (Indian Railways) ने कहा है, तत्काल टिकट बुकिंग के लिए IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए बुकिंग को प्राथमिकता दी जाती है। वहीं काउंटर बुकिंग बुकिंग(Booking) की तुलना में ऑनलाइन टिकटों की संख्या अधिक होती है। इसी के साथ सभी यात्रियों को वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपनी पसंदीदा ट्रेन और क्लास के लिए तत्काल टिकटों की अवेलेबिलिटी चेक करने की सलाह दी जाती है।Train Booking Rule

वहीं टिकट बुकिंग(Booking) करने के दौरान ट्रेन और क्लास का सिलेक्ट करने के बाद यात्रियों को अपनी जानकारी देनी होगी। सभी यात्रियों का नाम, उम्र, लिंग और आईडी प्रूफ दर्ज करना होगा। सफर के दौरान यात्रियों को आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स संभाल कर रखने की सलाह दी जाती है।Train Booking Rule