होली पर हरियाणा के इस रेलवे स्टेशन पर कड़े इंतजाम, बैरिकेड्स और रस्सियां लगाकर किया प्रबंध, स्पेशल ट्रेनों का होगा संचालन

Haryana: हरियाणा के अंबाला रेलवे स्टेशन पर होली के त्योहार पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर RPF द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जैसे पार्किंग व्यवस्था के लिए बैरिकेड्स और रेलवे स्टेशन पर रस्सियां लगाकर प्रबंध किया गया है।
वहीं संदिग्ध व्यक्ति पर शक होने पर चैकिंग भी की जा रही है। वहीं अंबाला मंडल द्वारा भी विशेष तैयारियां की गई है। होली पर्व में 9 दिन शेष बचे हैं। 7 तारीख से स्पेशल ट्रेनों का भी संचालन किया जाएगा।
GRP थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया कि होली पर्व पर रेलवे स्टेशन पर बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई है। पार्किंग व्यवस्था के लिए बैरिकेड्स और रेलवे स्टेशन पर रस्सियां लगाकर प्रबंध किया गया है।
अतिरिक्त स्टाफ की भी मांग की गई है। त्यौहारी सीजन में अपराधिक तत्व लोगों को जहर खुरानी का शिकार करके संपत्ति लूटने का काम करते हैं। इसके लिए भी जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे वे झांसे में आने से बचेंगे।
वहीं होली पर्व को लेकर अंबाला रेलवे मंडल द्वारा विशेष तैयारियों को लेकर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार ने बताया कि तीन ट्रेनों की अनाउंसमेंट हो चुकी है। जो चंडीगढ़ से गोरखपुर, अंबाला कैंट से मोहबलिया और तीसरी ट्रेन सरहिंद से जयनगर के लिए तीनों सर्विसेज अनाउंस हो चुकी है।
कुछ ट्रेन फिरोजपुर मंडल से चल रही है। जो अमृतसर से अंबाला होते हुए जाएगी। सात तारीख से इन ट्रेनों की शुरुआत की जाएगी और आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी।