Movie prime

Haryana News: हरियाणा में इस तारीख से लागू होंगे तीन नए कानून ! यहां पढ़े पूरी खबर 

 
Haryana News

Haryana News: हरियाणा में जल्द ही 3 नये आपराधिक कानूनों को लागू किया जाएगा। इस बारे में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा जानकारी दी गई हैं। बता दें कि राज्य में 31 मार्च से 3 नये आपराधिक कानूनों को लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस तथा गृह विभाग ने अपना काम पूरा कर लिया है। 

वहीं कई विभागों ने नए कानूनों के अनुसार काम करना शुरू भी कर दिया है। शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन अभिभाषण के दौरान सरकार का रोडमैप पेश करते हुए राज्यपाल ने कहा कि वर्ष 2024 के दौरान राज्य में कुल एक लाख 11 हजार 397 आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। 

यह पिछले वर्ष यानी 2023 की तुलना में 16 हजार 216 कम हैं। प्रदेश में इस साल के दौरान आपराधिक घटनाओं में 12.7 प्रतिशत की कमी आई है।

डायल 112 पर राज्यपाल ने जताया संतोष
राज्यपाल ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही डायल 112 पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि दिसंबर 2024 तक इसका औसत प्रतिक्रिया समय 16 मिनट 14 सेकेंड से कम होकर 6 मिनट 41 सेकेंड तक पहुंच गया है।