Movie prime

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में मिला जापानी महिला का शव, 14वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर हुई मौत 

 
हरियाणा के गुरुग्राम में मिला जापानी महिला का शव

 Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में एक जापानी महिला का शव मिला है। गुरुग्राम पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एक जापानी महिला कथित तौर पर 14वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर मृत पाई गई है।

पुलिस ने बताया कि मडोको थमानो (34) पिछले साल सितंबर में अपने पति के साथ गुरुग्राम आई थी। वह अपने पति और 2 बच्चों के साथ यहां एक सोसायटी में रह रही थी। पुलिस को घटना की सूचना मिली कि एक महिला का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा है।

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है तथा आगे की जांच जारी है। सेक्टर 53 थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने कहा की दूतावास को सूचना दे दी गई है।