Movie prime

हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी, जो नहीं मानेगा होगी कार्रवाई

 
हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी, जो नहीं मानेगा होगी कार्रवाई
Gurugram News Network – हरियाणा में एक बार फिर से स्कूल के समयसारिणी में बदलाव के आदेश जारी कर दिए गए हैं । हरियाणा विघालय शिक्षा निदेशालय द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं । अगर को निजी या सरकारी स्कूल इन आदेशों की अवहेलना करते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।   दरअसल मंगलवार को देशभर में दुर्गाष्टमी का त्यौहार मनाया जाएगा इसीलिए हरियाणा विघालय शिक्षा निदेशालय द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं कि पूरे हरियाणा में सभी निजी और सरकारी स्कूल सुबह दस बजे से दोपहर ढाई बजे तक खुलेंगे । ये आदेश स्कूल में पढने वाले छात्रों और अध्यापकों के लिए लागू होंगे ।   हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव के आदेश जारी, जो नहीं मानेगा होगी कार्रवाई हरियाणा विघालय शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी किए गए आदेश   कुछ दिन पहले ईद की छुट्टी वाले दिन महेन्द्रगढ इलाके के कनीना गांव के पास एक स्कूल बस सड़क हादसे का शिकार हो गई जिसमें कई स्कूली छात्रों की मौत हो गई । सवाल ये उठा कि छुट्टी वाले दिन भी निजी स्कूल अपनी मनमानी करते हैं और सरकारी आदेशों की अवहेलना करते हैं ।   इसीलिए सरकार की तरफ से ये सख्त आदेश दिए गए हैं कि भविष्य में यदि कोई स्कूल सरकारी आदेशों की पालना नहीं करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । यहां तक कि आदेशों की अवहेलना करने पर स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जा सकती है ।