Rule Change: कल 1 फरवरी से बदल जाएंगे ये 5 बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

Rule Change From 1st Februray: आज जनवरी महीने का आखिरी दिन है। कल से फरवरी महीना शुरु होने वाला है। कल फरवरी की शुरुआत के साथ ही कई अहम बदलाव होने जा रहे हैं।
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट पेश करेगी, वहीं कुछ नियमों में बदलाव भी देखने को मिलेगा। ये बदलाव आम आदमी की जेब पर असर डालने वाला है।
इनमें LPG सिलेंडर की कीमतों से लेकर यूपीआई और बैंकिंग तक कई नियमों तक बदलाव शामिल है। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में।
LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव
हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है। सरकारी तेल कंपनियां घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। जनवरी में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें घटी थी लेकिन 1 फरवरी को फिर से दाम घट या बढ़ सकते हैं।
UPI लेनदेन के नए नियम
UPI ट्रांजैक्शन को लेकर भी 1 फरवरी से नए नियम लागू होने जा रहे हैं। NPCI ने एक सर्कुलर जारी किया है जिसमें कुछ UPI को ब्लॉक करने की बात कही गई है। इसके अलावा जिन UPI ID में विशेष कैरेक्टर होंगे, उनसे ट्रांजैक्शन संभव नहीं होगा। डिटिजल पेमेंट का इस्तेमामल करने वाों को इस बदलाव से अलर्ट रहना चाहिए।
बैंकिंग नियमों में बदलाव
कोटक महिंद्रा बैंक अपने ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवाओं और शुल्क से जुड़े कुछ बदलाव करने जा रहा है. 1 फरवरी से लागू होने वाले इन बदलावों में फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट और अन्य बैंकिंग सुविधाओं की फीस में संशोधन शामिल हो सकता है. ऐसे में जिनका खाता इस बैंक में है, उन्हें नए नियमों की जानकारी रखना जरूरी होगा.
एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में बदलाव
फ्लाइट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिये यह काम की खबर है। हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एयर टर्बाइन फ्यूल की कीमतों की समीक्षा करती है। 1 फरवरी से इन कीमतों में बदलाव हो सकता है जिसका असर विमान किराए पर पड़ सकता है। अगर ईंधन की कीमतें बढ़ती है तो हवाई यात्रा भी महंगी हो सकती है।
मारुति सुजुकी की कारों की कीमतों में बढ़ोतरी
अगर आप मारूति की नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की है कि 1 फरवरी से उसकी कुछ कारों की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी।
कंपनी का कहना है कि बढ़ते इनपुट और ऑपरेशन खर्च के चलते यह फैसला लिया गया है। उनमें ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेज़ा, अर्टिगा, ईको, इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल है।