Road Accident : बड़ा हादसा ! एक्सीडेंट में 3 परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा
Updated: Mar 6, 2025, 20:25 IST

Road Accident : राजस्थान के सिरोही जिले में एक कार में सवार तीन परिवारों के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद जालोर में मातम छा गया। मृतकों का गुरुवार शाम को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार आबूरोड के निकट गुरुवार अलसवेरे कार-ट्रोले की टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बारे में सुनते ही परिवारों में मातम छा गया। मृतकों में चार जालोर के व दो चांदराई के निवासी थे। गुरुवार को दोपहर बाद मृतकों के शव जालोर व चांदराई लाए गए।