Movie prime

हरियाणा में राशन और तेल की सप्लाई समय पर हो वितरण, अधिकारियों को दिए आदेश  

 
हरियाणा में राशन और तेल की सप्लाई समय पर हो वितरण

चंडीगढ़, 5 मार्च - हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री राजेश नागर ने आज यहां विभाग के उच्च अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक ली। श्री नागर ने बैठक में अधिकारियों के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को राशन तथा सरसों का तेल समय पर वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने राशन डिपुओं पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के कार्य में तेज़ी लाने के भी निर्देश दिए।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री ने कहा कि नए राशन डिपो अलॉट करने की प्रक्रिया में तेज़ी लाई जाए। उन्होंने कहा कि राशन डिपुओं पर नई पोस मशीनें लगाने का कार्य पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स के माध्यम से करवाने हेतु टेंडर प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। इसे जल्द से जल्द आगे बढ़ाया जाए। बैठक में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत फोर्टीफाइड आटे का वितरण फिर से आरम्भ करने के बारे में भी चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि इससे गीली गेहूं भेजने के बारे में आने वाली शिकायतों पर भी अंकुश लगेगा।    

बैठक में पोटली स्कीम फिर से लागू करने पर विचार किया गया। इस स्कीम के तहत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित की जाने वाली आवश्यक वस्तुओं को इकट्ठा एक पोटली में वितरित करवाने के विषय पर विचार किया गया।

बैठक में विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण और निदेशक राजेश जोगपाल सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।