हरियाणा के इन 7 रेलवे स्टेशनों की बदलेगी तस्वीर, रेलवे ने मंजूर किए टेंडर

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण तेजी से बढ़ रहा है। बीकानेर मंडल के 15 स्टेशनों पर पहले से चल रहे पुनर्विकास कार्यों के साथ अब हरियाणा के 7 स्टेशनों को आधुनिक स्वरूप दिया जाएगा।
इन नए स्टेशनों में लोहारू, मंडी आदमपुर, रायसिंहनगर, हांसी, कालांवाली, भट्टू और अनुपगढ़ शामिल हैं, जिनके लिए टेंडर राशि की स्वीकृति मिल चुकी है। इस परियोजना के तहत स्टेशन भवनों का कायाकल्प किया जाएगा।
प्रवेश और निकासी के लिए अलग अलग मार्ग
यात्रियों की सुविधा के लिए एंटी और एग्जिट के लिए अलग-अलग मार्ग बनाए जाएंगे। स्टेशन परिसर में दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए अलग पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। बुकिंग कार्यालय और विश्राम कक्षों को नवीनीकरण किया जाएगा। साथ ही नए शौचलय ब्लॉक भी बनाए जाएंगे।
स्टेशनों की सुंदरता बढ़ाने के लिए एलईडी लाइटिंग और कलात्मक दीवार चित्रों का प्रावधान किया गया है। दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष साइनेज लगाए जाएंगे।
पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता दर्शाते हुए सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित किए जाएंगे। यात्री सूचना प्रणाली को आधुनिक बनाया जाएगा, जिसमें कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड, मल्टीलाइन और सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड, सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली, बड़ी एलईडी स्क्रीन और जीपीएस आधारित डिजिटल घड़ियां लगाई जाएंगी।