गुरुग्राम के लोगों को गर्मी में मिलेगा पूरा पानी,अप्रैल से शुरू होगा Water Treatment Plant

बता दे कि गांव बसई में 270 एमएलडी और गांव चंदू बुढेड़ा में 300 एमएलडी क्षमता के जल शोधन संयंत्र हैं। पिछली गर्मियों में गुरुग्राम में पानी की मांग करीब 670 एमएलडी थी। इस वजह से गर्मियों में कई कॉलोनियों और सोसाइटियों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा था। उन्हें पानी के लिए टैंकर मंगवाने पड़े थे। इन क्षेत्रों में सुशांत लोक के फेज-एक, दो, तीन, डीएलएफ के फेज-एक से पांच, मेफिल्ड गार्डन के अलावा गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड और सर्दर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) पर लगते सेक्टर में विकसित कॉलोनियां और सोसाइटी शामिल हैं।
जीएमडीए की तरफ से 100 एमएलडी क्षमता का नया जल शोधन संयंत्र गांव चंदू बुढेड़ा में तैयार किया है। अप्रैल माह में इससे पानी का संचालन शुरू हो जाएगा। इसके बनने के बाद जल शोधन संयंत्र की क्षमता 670 एमएलडी हो जाएगी। जीएमडीए ने दावा किया है कि अतिरिक्त पानी मिलने के बाद इस बार गर्मियों में पानी की समस्या का सामना शहरवासियों को नहीं करना पड़ेगा।