Movie prime

स्टिल्ट प्लस फोर का गिराना होगा चौथा फ्लोर, चंडीगढ़ से आदेश जारी

 
स्टिल्ट प्लस फोर का गिराना होगा चौथा फ्लोर, चंडीगढ़ से आदेश जारी
Gurugram News Network - प्रदेश के शहरों में आवासीय भवनों में चौथी मंजिल (Stilt Plus Four Floors) बनाने वाले बिल्डरों और भवन मालिकों को अब अवैध निर्माण ढहाने होंगे। यानी भवन को अब पहले की मूल स्थिति में लाना होगा।चौथी मंजिल की खरीद फरोख्त भी नहीं की जा सकेगी, क्योकि इस पर रोक लगा दी गई है। 23 फरवरी 2023 के बाद स्टिल्ट प्लस चार मंजिला भवनों को ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट जारी करने वाले सभी आर्किटेक्ट को ब्लैकलिस्ट भी करने की तैयारी है।   नगर एवं आयोजन विभाग के महानिदेशक ने संबंध में आदेश जारी कर दिया है। बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्र मनोहर लाल की सरकार ने बीते साल की शुरूआत में स्टिल्ट प्लस चार मंजिला भवनों के निर्माण को मंजूरी देने की नीति बनाई थी, लेकिन विवाद होने पर 23 फरवरी 2023 को विभाग के तत्कालीन महानिदेशक ने नीति पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। इसके बावजूद आर्किटेक्ट आक्यूपेशन सर्टिफिकेट जारी करते रहे, जहां प्रतिबंध के लागू होने से पहले चौथी मंजिल के लिए बिल्डिंग प्लान को मंजूरी नहीं दी गई थी।   आक्यूपेशन सर्टिफिकेट एक कानूनी दस्तावेज है,जो प्रमाणित करता है कि भवन निर्माण अनुमोदित योजना के अनुरूप है और कब्जे के लिए तैयार है।मालिक द्वारा मकान/फ्लैट का कब्जा अभियोग प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही वैद्य माना जाता है। अब सरकार ने कहा है कि जहां 23 फरवरी 2023 से पहले स्वीकृत भवन योजना के बिना चौथी मंजिल के लिए ओसी जारी किया गया है,वहां कार्रवाई करें।   ऐसे निर्माण की मूल स्थिति में बहाली सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी होगी।ऐेसे सभी आर्किटेक्ट के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करने की भी सिफारिश की गई है।इसके अलावा भवना मालिकों को सलाह दी गई है कि वे ऐसे सभी अनाधिकृत निर्माण को उनकी मूल स्थिति में बहाल करे।