Movie prime

 New Fourlane: बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 375 करोड़ की लागत से बनेगा फोरलेन हाइवै   

 
 बिहार में 375 करोड़ की लागत से बनेगी एक और फोरलेन हाईवे

 New Fourlane:   बिहारवासियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।  वगछिया तेतरी से भागलपुर जीरोमाइल तक एनएच 131बी (National Highway 131B) को फोरलेन ( Fourline) किया जाना है। इस दिशा में पहल तेज कर दी गई है। सर्वे कर चयनित एजेंसी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने में जुट गई है। एजेंसी को 31 मार्च से पहले डीपीआर सौंपने के लिए कहा गया है, ताकि जल्द ही डीपीआर की मंजूरी के लिए मंत्रालय भेजा जा सके।  New Fourlane


आपकी जानकारी  के लिए बता दें की ,मंत्रालय की स्वीकृति मिलने के बाद सड़क बनाने वाली एजेंसी के चयन के लिए निविदा (टेंडर) जारी की जाएगी। विभाग की योजना जून-जुलाई में सड़क (road) निर्माण शुरू और समानांतर पुल के निर्माण होने तक पूरा करने की योजना है। समानांतर पुल का निर्माण का लक्ष्य साल 2027 है। इस पुल का अप्रोच इस सड़क से मिलेगा। फोरलेन ( Fourline) का काम दो हिस्सों में किया जाना है।


मिली जानकारी के अनुसार ,डीपीआर गुरुग्राम की एजेंसी बना रही है। डीपीआर दो हिस्सों में तैयार की जा रही है।

फोरलेन ( Fourline) पहले फेज में नवगछिया तेतरी से बरारी हाउसिंग बोर्ड कालोनी मोड़ और दूसरे फेज में बरारी हाउसिंग बोर्ड (housing board) कालोनी मोड़ से चौधरीडीह के बीच बनना है। पहले फेज में 250 करोड़ और दूसरे फेज में निर्माण में 125 करोड़ से अधिक राशि खर्च होने का अनुमान है। New Fourlane

 

जानकारी के अनुसार तेतरी से जाह्नवी चौक और अप्रोच रोड से जीरोमाइल तक फोरलेन ( Fourline) किया जाना है। 15 किमी सड़क (road) की प्राशसनिक स्वीकृति मिल चुकी है। जिसमें से विक्रमशिला सेतु का 4.455 किमी का हिस्सा शामिल नहीं है।
 
इधर, भागलपुर जीरोमाइल से विक्रमशिला सेतु के अप्रोच रोड तक 800 मीटर, जाह्नवी चौक से नवगछिया तेतरी चौक तक नौ (9) किलोमीटर और भागलपुर जीरोमाइल से चौधरीडीह तक भी पांच किलोमीटर सड़क बनेगी। New Fourlane

 


फोरलेन सड़क के साथ यह भी बनना है: -
जीरोमाइल के पास एक और फ्लाइओवर(flyover)  बनेगा। फ्लाइओवर(flyover) 1600 मीटर व 10 मीटर चौड़ा बनना है।
गोपालपुर के पास भी एक और रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण होगा। आरओबी की लंबाई 60 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर होगी।
बाइपास(bypass) में सेंट टेरेसा स्कूल व हवाई अड्डा के पास व्हीकल अंडरपास के अलावा दो छोटे ब्रिज (small bridge) का भी होगा निर्माण।
जाह्नवी चौक और तेतरी के पास भी बनना है व्हीकल अंडरपास (underpass) बनना है। New Fourlane

नवगछिया जीरोमाइल से भागलपुर जिच्छो बाइपास तक 14.130 किलोमीटर 22 मीटर फोरलेन सड़क बनेगी, फ्लाइओवर, वीयूपी, आरओबी का निर्माण होगा।
इसी फोरलेन में फोरलेन ( Fourline) गंगा ब्रिज का पहुंच पथ भागलपुर और नवगछिया की ओर जुड़ जाएगा।
इस फोरलेन ( Fourline) का जुड़ाव नवगछिया साइड में एनएच-33 और भागलपुर तरफ मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीन फील्ड सहित हंसडीहा फोरलेन से होगा। इसका उपयोग समानांतर फोरलेन पुल के लिए भी हो सकेगा। New Fourlane