Haryana Trefic Police: हरियाणा के फरीदाबाद में इन वाहनों को तलाश रही पुलिस , जानिए क्या है कारण ?

Haryana Trefic Police: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है , अगर आपका भी चालान कटा है और आपने चालान की राशि जमा नहीं करवाई है तो ये खबर आपके लिए है। ट्रेफिक पुलिस ऐसे वाहनों की तलाश मे जुटी हुई है और उनसे जबरन राशि वसूल कर रही है । Haryana Trefic Police
जानकारी के अनुसार कल मंगलवार को फरीदाबाद में अलग-अलग जगह पर 3503 वाहनों को चैक किया। जिनमे 762 वहाँ ऐसे पाए गए जिन्होंने चालान का पैसा नहीं भूकतान किया था। जिसके बाद वाहन मालिकों को चालान की राशि को जमा करवाने के लिए आदेश दिए गए। इस दौरान मौके पर ही 95 वाहन चालकों ने चालान की राशि का भुगतान कर दिया। Haryana Trefic Police
वहीं ट्रैफिक पुलिस ACP जसलीन कौर ने बताया कि जिन वाहन मालिकों ने तय समय के अन्दर चालान की राशि का भुगतान नहीं किया है।
अगर वाहन चालक ने तय समय सीमा में चालान का पैसा नहीं भरा तो वाहन जब्त किए जाएंगे Haryana Trefic Police