Movie prime

Haryana Traffic Chllan: हरियाणा के गोहाना में ट्रैफिक पुलिस को इस बाइक की तलाश, एक युवक को लगाया 33 हजार का जुर्माना

 
 हरियाणा के गोहाना में ट्रैफिक पुलिस को इस बाइक की तलाश, एक युवक को लगाया 33 हजार का जुर्माना

 हरियाणा के गोहाना में एक युवक पुलिस ने 33 हजार रुपए का झटका दिया है। दरअसल, पुलिस ने चेकिंग के दौरान बुलेट बाइक पर तेज आवाज में पटाखे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिसे ने उनके चालान काटना शुरू कर दिए। इस दौरान पुलिस ने दो बाइक को पकड़ा और दो बुलेट बाइक का 21 -21 हजार रुपए का चालान काटा। Haryana Traffic Chllan

पुलिस ने आज एक बुलेट बाइक का 33 हजार का चालान कर बाइक को इंपाउंड किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में कई इलाकों में ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले बाइक चालकों और गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है। Haryana Traffic Chllan

गोहाना के एसीपी ऋषिकांत ने बताया गोहाना शहर में अलग-अलग स्थानों पर नाके लगाकर बाइक और गाड़ियों की चेकिंग की गई। खासकर उन बुलेट बाइक को लेकर विशेष चेकिंग हुई, जो ट्रैफिक नियम का पालान नहीं करते हैं। पुलिस ने कल दो बुलेट बाइक का 21 -21 हजार का चालान किया और आज एक बुलेट बाइक का 33 हजार का चालान कर बाइक को इंपाउंड किया है। Haryana Traffic Chllan

एसीपी का कहना है कि बुलेट बाइक चालक अपनी बाइक को स्लॅन्सर बदलवाकर उसमें तेज आवाज और पटाके बजाने वाले स्लॉन्सर लगाते हैं। शहर में तेज आवाज करते हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं।Haryana Traffic Chllan