Haryana: हरियाणा में बारिश और औलावृष्टि का कहर ,एक लाख एकड़ की फसले बर्बाद, किसानों को मिलेगा मुआवजा

Haryana : हरियाणा में पिछले सप्ताह भारी बारिश और औलवृष्टि के कारण 10 जिलों की फसले खराब हो गई , जिसके बाद हरियाणा सरकार ने किसानों को राहत देते हुए किसानों को मुआवजा राशि देने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों के बाद जिला उपायुक्तों ने सोमवार को सरकार को प्रारंभिक रिपोर्ट भेज दी। रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश सरकार ने प्रभावित सभी 10 जिलों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिया है। प्रभावित किसान अब ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपने नुकसान की पूरी जानकारी अपलोड कर सकेंगे।Haryana
हरियाणा के जींद जिले के लिए पिछले सप्ताह ही पोर्टल खोला जा चुका था, मगर नुकसान की जानकारी अपलोड होने के बाद उसे बंद कर दिया गया था। जींद जिले में पोर्टल फिर से खोल दिया गया है। सोमवार को अंबाला, भिवानी, हिसार, चरखी दादरी, यमुनानगर, रेवाड़ी, पलवल, नूंह और महेंद्रगढ़ जिलों में ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोल दिए गए हैं।Haryana
जिला उपायुक्तों की ओर से सरकार को भेजी गई रिपोर्ट के मुताबिक, अंबाला जिले के 166 गांवों में फसल खराब हुई है, जबकि भिवानी जिले के के 20 गांव ओलावृष्टि और बेमौसमी बरसात से प्रभावित हुए हैं।Haryana
हिसार जिले के सात और चरखी दादरी जिले के नौ गांवों में फसलों का नुकसान हुआ है। यमुनानगर जिले के 78 गांव, जींद जिले के 66, रेवाड़ी के 81, पलवल के 19, नूंह के नौ और महेंद्रगढ़ जिले के 160 गांवों के किसानों की फसलें बेमौसमी बरसात में खराब हुई हैं।Haryana