Movie prime

Haryana Police Encounter: हरियाणा के हिसार में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली, दो लोग गिरफ्तार 

 
हरियाणा के हिसार में STF और बदमाशों के बीच मुठभेड़

 Haryana Police Encounter: हरियाणा के हिसार से बड़ी खबर आ रही है। यहां हांसी में देर रात बदमाशों और STF के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोलियां लगी है। जिसके चलते वह घायल हो गया है। वहीं इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके पर ही दो बदमाशों को पकड़ लिया है। पकड़े गए बदमाशों की पहचान कृष्णा कालोनी निवासी रवि और इंद्र सैनी के रूप में हई है।

जानकारी के मुताबिक, हांसी SP हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि आरोपियों ने 10 दिन पहले शेखपुरा और ढाणी पुरिया में हत्या प्रयास के लिए फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस की ओर से बदमाशों की तलाश की जा रही थी और गुरुवार रात को पुलिस को बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने ऑपरेशन चलाया और 2 बदमाश पकड़े गए हैं। आरोपियों के कब्जे से अवैध 2 पिस्टल, 1 देशी कट्टा व 4 जिंदा रौंद 32 बोर, 1 जिंदा रौंद 315 बोर बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया है।