Movie prime

Haryana: हरियाणा में दर्दनाक हादसा ! गाड़ी पलटने से दूल्हा-दुल्हन घायल, दूल्हे के भाई की मौत

 
Haryana

Haryana: हरियाणा के रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव चिड़ाना के पास बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। नींद की झपकी आने पर सपारी गाड़ी पलट गई और हादसे में दूल्हे के छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई। 

मृतक की पहचान गोहाना के आदर्श नगर में रहने वाले रवि मान के रूप में हुई है। इस हादसे में दूल्हा भी गंभीर रूप से घायल हो गया और दुल्हन को भी काफी चोटें आई हैं। दूल्हे के परिवार वाले शादी के बाद दुल्हन की यमुनानगर में उसके मायके में मिलाई कराकर लौट रहे थे। 

गोहाना के आदर्श नगर में रहने वाले सुरेंद्र मान के बड़े बेटे अंकित की 3 मार्च को यमुनानगर में रहने वाली लड़की के साथ शादी हुई थी। अंकित अपने छोटे भाई रवि मान के साथ बुधवार को अपनी पत्नी की मायके में मिलाई करवाने गया था।

दूल्हे के भाई की हुई मौत

दूल्हा-दुल्हन समेत कुछ अन्य लोग 3 गाड़ियों में वापस गोहाना लौट रहे थे। रात लगभग 11 बजे वे रोहतक-पानीपत हाईवे स्थित गांव चिड़ाना के निकट पहुंचे, तो गाड़ी चला रहे दूल्हे के भाई रवि मान को नींद की झपकी आ गई। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई।

गोहाना में आदर्श नगर में रहने वाले ही अरुण कुमार पानीपत से गोहाना आ रहे थे। उनकी पलटी गाड़ी पर नजर पड़ी और पड़ोस के लोगों को फोन करके बुलाया। रवि और अंकित गंभीर रूप से घायल थे। दुल्हन को हल्की चोट आई थी। दोनों भाईयों को अस्पताल ले जाया गया। वहां पर रवि को मृत घोषित कर दिया गया।