Haryana News: PM नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए हरियाणा के दो छात्रों का चयन, जानें जल्दी

पीएम नरेंद्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए हरियाणा के दो छात्रों का चयन हुआ है। ये दोनों छात्र कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी से सवाल पूछेंगे।
इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए देशभर से 49 बच्चों का चयन हुआ है, जिनमें हरियाणा के नारनौल की खुशी और सिरसा के अजय भी शामिल हैं। अजय सिरसा जिले के गोरीवाला गांव का रहने वाला है।
वह कालुआना गांव के आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10वीं का छात्र है। खुशी नारनौल के धोलेरा गांव की रहने वाली है और यहां के सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल में पढ़ती है। स्कूल की ओर से दोनों बच्चों के सवालों के जवाब देते हुए एक मिनट के वीडियो रिकॉर्ड करके कार्यक्रम प्रबंधकों को भेजे गए।
प्रबंधकों को दोनों के वीडियो पसंद आए और उनका चयन कर लिया गया। खुशी के पिता जिले सिंह सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। वह मेवात के एक स्कूल में तैनात हैं।
सरकारी स्कूल में शिक्षक होने के बावजूद उन्होंने अपनी बेटी को सरकारी स्कूल में पढ़ाना बेहतर समझा। खुशी की शिक्षिका कहती हैं कि वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। वह पढ़ाई और खेल दोनों में काफी होशियार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी 29 जनवरी को भारत मंडपम में इस कार्यक्रम के तहत छात्रों से बातचीत करनी थी। हालांकि, उनका कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के चलते लगी आचार संहिता के कारण कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।