Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से चलेगी महाकुंभ के लिए रोडवेज बस! देखें टाइमिंग

गुरुग्राम के श्रद्धालुओं के लिए प्रयागराज महाकुंभ की यात्रा आसान हो गई है। अब उन्हें निजी टूर एंड ट्रैवल कंपनियों को भारी किराया नहीं देना पड़ेगा, क्योंकि एक फरवरी से गुरुग्राम बस स्टैंड से महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवा शुरू की जा रही है।
श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए गुरुग्राम रोडवेज ने यह विशेष पहल की है। रोडवेज जीएम प्रदीप अहलावत के अनुसार एक फरवरी से रोजाना शाम छह बजे गुरुग्राम बस स्टैंड से प्रयागराज के लिए बस रवाना होगी।
जो अगले दिन सुबह प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी के लिए यही बस शाम को प्रयागराज से रवाना होगी और अगले दिन सुबह गुरुग्राम पहुंचेगी। महाकुंभ यात्रा के लिए इस बस सेवा का एकतरफा किराया 980 रुपये तय किया गया है।
टिकट बुकिंग के लिए बस डिपो के अंदर काउंटर बनाया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए बस में पीने के पानी की भी व्यवस्था की गई है। फिलहाल इस बस सेवा की टिकट बुकिंग के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं है।
श्रद्धालुओं को टिकट काउंटर से ही टिकट लेना होगा। हालांकि, यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या भी बढ़ाई जा सकती है।