Movie prime

Haryana News: अब हरियाणा वासियों को मोबाइल पर मिलेगी बसों की समय सारणी, विभाग बना रहा है ऐप

 
Haryana News: अब हरियाणा वासियों को मोबाइल पर मिलेगी बसों की समय सारणी, विभाग बना रहा है ऐप

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि "हरियाणा में परिवहन विभाग को आधुनिक तरीके से कार्य करने के लिए जल्द ही एक ट्रैकिंग ऐप बनाया जाएगा तथा इस ऐप को बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है तथा इस संबंध में उनके द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं"। विज आज चंडीगढ़ में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि "परिवहन विभाग के ऐप में कौन सी बस आती है तथा कब जाती है, ऐसी सभी जानकारी यात्रियों को ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह ऐप आम आदमी के मोबाइल फोन में भी होगा तथा वह देख सकेगा कि हरियाणा रोडवेज की कौन सी बस आ रही है तथा वह बस उस स्थान पर कितनी देर में पहुंचेगी, जहां कोई व्यक्ति खड़ा है।" 

उन्होंने कहा कि "इस ऐप के बनने से विभाग के साथ-साथ यात्रियों को भी लाभ होगा, क्योंकि जब यात्री को पता चलेगा कि बस आ रही है, तो वह वैकल्पिक परिवहन से जाने का प्रयास नहीं करेगा।"

परिवहन मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही परिवहन विभाग द्वारा कई अन्य महत्वपूर्ण कदम भी उठाए जा रहे हैं, जिसके तहत बस स्टैंड/स्टॉप पर अच्छी खाद्य सामग्री उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि फिलहाल हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश के पांच बस स्टैंड पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जाएगी। इस संबंध में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। 

उन्होंने कहा कि अगर यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे और आगे बढ़ाया जाएगा। अन्यथा रेलवे की तर्ज पर कारपोर्ट बनाकर यात्रियों/लोगों को अच्छी खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की दिशा में आगे बढ़ा जाएगा। विज ने कहा कि "हमारी प्रतिबद्धता है कि लोगों को अच्छे शौचालय और विश्राम गृह मिलें, जिसके लिए न केवल बस अड्डों पर बल्कि अन्य स्थानों पर जहां भी जगह उपलब्ध होगी, वहां विश्राम गृह/शौचालय आदि बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महिलाएं भी लंबे रूटों पर सफर करती हैं, महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये विश्राम गृह होंगे। जिसमें चालक और यात्रियों के लिए भी आरामदेह सुविधाएं होंगी। उन्होंने कहा कि हम ये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि "एयरपोर्ट को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के बस अड्डों को आधुनिक बनाने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट की तरह ही प्रदेश के हर बस अड्डे पर डिस्प्ले बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें बसों के आने-जाने की पूरी जानकारी होगी। उन्होंने कहा कि हम एयरपोर्ट को ध्यान में रखते हुए बस अड्डों में कई बदलाव व व्यवस्थाएं करने जा रहे हैं। ऊर्जा विभाग से संबंधित एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग में एक बहुत बड़ा कार्य होने जा रहा है, जिसके तहत यमुनानगर में 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट लगाने के लिए बीएचईएल को कार्य शुरू करने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस थर्मल पावर प्लांट को लगाने के लिए वर्तमान सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन के अंदर सभी प्रकार की बाधाओं को दूर कर दिया गया है तथा बीएचईएल को कार्य शुरू करने के लिए पत्र जारी कर दिया गया है।