Haryana News: हरियाणा में होगी नए वाहनों की एंट्री, प्रदेश में अब नहीं चलेंगी पुरानी बसें

Haryana: हरियाणा सरकार प्रदेश में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए पूरी तरह प्रयासरत है। सरकार ने प्रदेश में कई नई योजनाओं को लागू करने की कवायद भी तेज कर दी है।
हरियाणा के बिजली, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश के लोगों को लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक और प्रशिक्षित करने के लिए हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित होंगे।
उन्होंने कहा कि सड़कों पर दौड़ रही पुराने बसें हटेंगी तथा उनके स्थान पर नई बसों का संचालन होगा। राज्य के सभी बस अड्डों की हालत में सुधार कर, उन्हें आधुनिक स्वरूप प्रदान किया जाएगा।
नई परियोजनाओं को भी दी जानकारी
मंत्री अनिल विज ने बताया कि प्रत्येक जिले में आटोमेटिक वाशिंग सिस्टम और आटोमेटिक व्हीकल फिटनेस चेकिंग सिस्टम शुरू होंगे। उन्होंने अपने तीनों विभागों से जुड़ी इन योजनाओं और नई परियोजनाओं की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ पंचकूला में प्री-बजट परामर्श के बाद अनिल विज ने कहा कि ईएसआइ विभाग के अंतर्गत पीएचसी बनी हुई हैं, जिनका मजदूरों को पूरा फायदा नहीं मिल रहा है। सरकार को सुझाव दिया गया है कि हर जिले में मजदूरों के इलाज के लिए उनकी संख्या के अनुपात में अस्पताल बनने चाहिए।