Movie prime

Haryana News: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, अब नहीं चलेंगी पुराने बसें,  जाने सरकार का प्लान ?

 
हरियाणा न्यूज  हिन्दी

Haryana News: हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ पंचकूला में प्री-बजट परामर्श के बाद अनिल विज ने कहा विभाग में जो बसें पुरानी(old buses) हो गई है  उन्हे वापस  मँगवाया जा रहा है ,  साथ ही बस अड्डों कुछ जिलों में  निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि बस अड्डों की हालत ठीक नहीं है। अनिल वीज  ने बताया की  बस अड्डे के नाम पर वहां सिर्फ केवल एक शेड लगा है। ऐसे सभी  बस अड्डों की  सूची  तैयार कर कायाकल्प के आदेश दिए जा चुके हैं।

 

हरियाणा के बिजली, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने बैठक के दौरान  बताया की राज्य में जितने भी पुराने ट्रांसफार्मर हैं, उन सभी को बदलने के आदेश अधिकारियों को दिए जा चुके हैं। कम पावर के ट्रांसफार्मर बार-बार खराब होते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को उनकी जरूरत के हिसाब से बिजली नहीं मिल पाती।  प्रदेश में ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से होगा। अधिकारियों को अधिक खराब और अधिक पुराने ट्रांसफार्मरों को पहले बदलने के आदेश दिए गए हैं।

लगातार लोगों के घरों में बिजली का लोड बढ़ रहा है, जिस कारण पुरानी बिजली की तारों की क्षमता प्रभावित हो रही है। जहां-जहां बिजली की तारें पुरानी, जर्जर और लटकने वाली हालत में हो चुकी हैं और जिन क्षेत्रों में बिजली की तारों की क्षमता कम हो गई, उन सभी को बदलने के आदेश दिए जा चुके हैं।

यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता का दीनबंधु छोटू राम थर्मल पावर प्लांट जल्दी शुरू होगा। भेल को करीब सात हजार करोड़ रुपये का टेंडर अलाट किया जा चुका है। बिजली की पुरानी तारों तथा कम लोड वाली तारों को बदलने के निर्देश अधिकारियों को दिए जा चुके हैं।