Movie prime

 Haryana News: आज कुरुक्षेत्र से महाकुंभ के लिए चलेगी पहली बस, यहां देखें टाइमिंग

 
 कुरुक्षेत्र से महाकुंभ के लिए चलेगी पहली बस

हरियाणा के कुरुक्षेत्र से प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए स्पेशल बस चलाई जाएगी। यह बस रोजाना दोपहर करीब 2 बजे कुरुक्षेत्रसे नए बस स्टैंड से चलेगी। आज हरियाणा बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षता एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी लाडवा से इस बस को हरी झंडी देकर रवाना करेंगी। 

हरियाणा रोडवेज की बस 13 घंटे से ज्यादा सफर तय करके अलगे दिन महाकुंभ पहुंचेगी। कुरुक्षेत्र से प्रयागराज की दूरी लगभग 835 km है। विभाग की तरफ से कुरुक्षेत्र से प्रयागराज के लिए 1160 रुपये का किराया रखा गाय है।  

हर दिन प्रयागराज जाएगी बस
आज प्रयागराज के लिए पहली बस रवाना होगी। यह बस कल सुबह प्रयागराज पहुंचेगी। यहां कुछ देर रुकने के बाद वापस कुरुक्षेत्र के लिए चलेगी और अगले दिन धर्मनगरी कुरुक्षेत्र आ जाएगी।

 एक बस को कुरुक्षेत्र-प्रयागराज रूट पर 3 दिन का समय लगेगा। इसलिए रूट बंद न हो, इसलिए विभाग ने 2 बसों को रूट पर उतारने की प्लानिंग की है।

 
आधार और हैप्पी कार्ड भी चलेंगे
इस बस में यात्रियों को विभाग की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाएं दी जाएगी। बस में हैप्पी कार्ड भी चलेगा। इसी बस में बुजुर्ग अपना आधार कार्ड दिखाकर आधे किराए पर यात्रा कर सकेंगे।

एक रूट बंद कर चलाई बसें

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रधान नरेंद्र पांचाल का कहना है कि सरकार की तरफ से कुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए कुरुक्षेत्र से बस चलाने का फैसला स्वागत योग्य है।

कुंभ मेले के लिए नी बस चलानी थी लेकिन विभाग ने एक रूट को बंद करके दूसरे पर लगा दिया। मनाली के रूट बंद को करके उस रूट की बसों को प्रयागराज भेजा रहा है। इससे मनाली जाने वाले यात्रियों को परेशानी होना लाजिमी है।

1 महीने का टैक्स भरा

रोडवेज के GM शेर सिंह ने बताया कि पूरे फरवरी माह तक प्रयागराज मेला चलेगा, जिसमें डिपो से रोजाना बस मेले के लिए रवाना होगी। विभाग ने एक महीने का स्टेट ट्रांसपोर्ट का टैक्स भर दिया है।

अगर रूट पर यात्रियों बने रहे तो बस चलती रहेगी। वहीं मोहाली के रूट को बंद करने पर बताया कि इस रूट पर यात्रियों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी और न ही रूट को बंद किया जाएगा।