Haryana News: हरियाणा के बच्चों के लिए मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम! माता-पिता होंगे टेंशन फ्री

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज प्रदेशभर में 324 क्रेच सेंटरों का वर्चुअल उद्घाटन किया। इसी क्रम में सिरसा में 15 और यमुनानगर में 33 क्रेच सेंटर खोले गए। सिरसा में उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बेगू रोड स्थित क्रेच सेंटर का उद्घाटन किया, जबकि यमुनानगर में पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने पुलिस लाइन में नए क्रेच सेंटर का शुभारंभ किया। इन केंद्रों से कामकाजी माता-पिता, विशेष रूप से महिलाओं को अपने छोटे बच्चों की देखभाल में सहायता मिलेगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेशभर में 324 आंगनवाड़ी कम क्रेच सेंटरों का उद्घाटन एक महत्वपूर्ण कदम है, जो खासतौर पर कामकाजी माता-पिता के लिए राहत लेकर आया है। इन क्रेच सेंटरों का उद्देश्य छोटे बच्चों को सुरक्षित माहौल में बेहतर देखभाल और पोषण उपलब्ध कराना है, जिससे माता-पिता निश्चिंत होकर अपने कार्य कर सकें।
सिरसा में 15 क्रेच सेंटर
सिरसा में उपायुक्त शांतनु शर्मा ने बेगू रोड, प्रीत नगर गली नंबर 4 में बने क्रेच सेंटर का उद्घाटन किया। उन्होंने वहां बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया और कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की देखरेख में इन केंद्रों में बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
यमुनानगर में 33 क्रेच सेंटर
यमुनानगर में पुलिस लाइन स्थित क्रेच सेंटर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक राजीव देशवाल ने किया। उन्होंने कहा कि खासतौर पर पुलिस विभाग में कार्यरत महिलाओं को इन क्रेच सेंटरों से लाभ मिलेगा, जिससे वे अपने बच्चों की बेहतर देखभाल कर सकेंगी।
क्रेच सेंटरों के लाभ
कामकाजी माता-पिता के लिए सहूलियत
बच्चों को पोषण और सुरक्षा
महिला कर्मचारियों को कार्यस्थल पर संतोष और सुविधा
शिक्षा और मनोरंजन की व्यवस्था
प्रदेश में अन्य जिलों में भी इन क्रेच सेंटरों की शुरुआत हुई है, जिससे बच्चों की देखभाल में सुविधा होगी और माताओं को अपने कार्यस्थल पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी।