Haryana News: हरियाणा के इस जिले से शुरू हुई महाकुंभ के लिए बसें, बुजुर्गों को मिलेगी किराए में छूट

महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर आई है। हरियाणा रोडवेज विभाग की ओर से प्रयागराज महाकुंभ मेले के लिए फरीदाबाद जिले से दो बसें शुरू की गई हैं। इन बसों में सफर करने वाले बुजुर्गों के लिए किराए में 50% की छूट रखी गई है। बस का किराया एक तरफ का 944 रुपये है। इन बसों में सफर करने वाले बुजुर्गों को सिर्फ 472 रुपये देने होंगे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में जाने वाले यात्रियों को लेकर दोनों बसें सुबह 8:30 बजे बस स्टैंड परिसर के अंदर आती हैं और 9 बजे प्रयागराज के लिए रवाना होती हैं। बसें रात करीब 9 बजे यात्रियों को लेकर प्रयागराज पहुंचती हैं।
अगले दिन शाम 6 बजे प्रयागराज से यात्रियों को लेकर बसें फरीदाबाद के लिए रवाना होती हैं। रोडवेज के जिला महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि अभी सिर्फ दो बसें ही चलाई जा रही हैं। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी।