Haryana Heli Taxi: हरियाणा में जल्द शुरु होगी हेली टैक्सी सेवा, 2 रुटों पर चल रहा है मंथन

Haryana Hawai Texi: हरियाणा के लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें की प्रदेश में अब जल्द ही हेली टैक्सी (Heli taxi) सेवा शुरू होगी। सरकार ने इस योजना पर कार्य शुरू कर दिया है।
अगर यह योजना सफल होती है, तो आपका घंटों का सफर मिनटों में तय होगा। क्योंकि जब हवाई टैक्सी चलेगी, तो ट्रैफिक जैसी सभी चीजों से निजात मिल जायगा।
2 रुटों पर चल रहा है मंथन
हरियाणा सरकार फिलहाल 2 रुटों पर यह सेवा शुरू करने के लिए मंथन कर रही है, जिनमें गुरुग्राम-चंडीगढ़ और हिसार-चंडीगढ़ रूट शामिल है। इन रुटों पर सबसे पहले स्टडी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर उड्डयन विभाग के विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जल्द तैयार होगी हेलीकॉप्टर सेवा की स्टडी रिपोर्ट
बैठक के दौरान मंत्री विपुल गोयल ने हरियाणा से हलीकाप्टर सेवा शुरू करने के सबंध में प्रेजेंटेशन देखा। इस दौरान नागरिक उड्डयन विभाग के कंसल्टेंट ने गुरुग्राम से खाटूश्याम और गुरुग्राम से सालासर धाम के लिए हेलीकॉप्टर रूट के संबंध में जानकारी दी।
मंत्री विपुल गोयल ने उन्हें गुरुग्राम से चंडीगढ़ और हिसार से चंडीगढ़ के बीच हेलीकॉप्टर सेवा की स्टडी रिपोर्ट तैयार करने को कहा। बैठक के दौरान कई अन्य विषयों की भी समीक्षा की गई।
हिसार एयरपोर्ट को लेकर दिए निर्देश
विपुल गोयल ने कहा कि हिसार एयरपोर्ट के संबंध में जो भी पेंडिंग अनुमति बाकी हैं, उन्हें जल्द से जल्द प्राप्त किया जाए, ताकि एयरपोर्ट का संचालन जल्द से जल्द शुरू हो सके।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि हमें प्रदेश के लोगों को बेहतर उड्डयन सेवाएं देनी हैं। साथ ही उन्होंने पायलट स्टूडेंट्स के लिए बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भी काम करने को कहा।