Movie prime

Haryana Happy Card: क्या हरियाणा ' हैप्पी कार्ड योजना ' ? लाखों लोग उठा रहे स्कीम का लाभ 

 
 
क्या हरियाणा ' हैप्पी कार्ड योजना ' ? लाखों लोग उठा रहे स्कीम का लाभ 

Haryana Happy Card: हरियाणा सरकार गरीब लोगों को रोडवेज में मुफ्त यात्रा सफर करने लिए हैप्पी योजना’ लागू की गई।आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस योजना के तहत दिसंबर-2023 से अभी तक 11 लाख 64 हजार 692 लोगों ने 42 लाख 14 हजार किमी मुफ्त यात्रा की है।

योजना में शामिल लाभार्थियों को सालाना एक हजार किमी तक मुफ्त सफर का मौका मिलेगाराज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शुक्रवार को विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए भविष्य की योजनाओं पर भी जानकारी दी।

राज्यपाल ने बताया कि दुर्घटना में परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु अथवा दिव्यांग होने के मामलों को देखते हुए सरकार ने ‘दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा’ योजना लागू की। इसके तहत 22 हजार 585 गरीब परिवारों को 840 करोड़ 90 लाख रुपये की आर्थिक मदद की जा चुकी है।